28 C
Lucknow
Saturday, January 18, 2025

पीएम मोदी की पत्‍नी जसोदाबेन को है सुरक्षागार्ड्स से डर, RTI से मांगी डिटेल



अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्‍नी जसोदाबेन ने एक आरटीआई लगाई है जिसमें उन्‍होंने उन्‍हें मिली हुई सुरक्षा के बारे में सफाई मांगते हुए स्‍वयं के लिए इसकी पात्रता भी जानने की मांग की है।

पीएम के प्रोटोकाल के तहत स्‍वयं के अलावा अन्‍य परिजनों को मिली सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बारे में विस्‍तृत जानकारी चाही है। मौजूदा व्‍यवस्‍थाओं से जसोदाबेन अंसतुष्‍ट हैं।

जसोदाबेन ने कथित तौर पर यह भी आरोप लगाया कि सुरक्षा गार्ड उनसे व उनके परिजनों से यह कहते आए हैं कि उन्‍हें मेहमान की तरह समझा जाए।

जसोदाबेन के पास वर्तमान में 6 एसपीजी हैं जिनके पास एक वाहन है जिससे वे जसोदाबेन पर नज़र रखते हैं, जहां भी वह जाती हैं। रोचक बात यह है कि उनके पास खुद का निजी वाहन नहीं है।

जसोदाबेन ने आश्‍चर्यजनक रूप से इंदिरा गांधी की हत्‍या का जिक्र करते हुए उनके सभी सुरक्षागार्ड की पर्सनल डिटेल मांगते हुए खुद को इन गार्ड्स के कारण बेहद भयभीत बताया है।

वे अपने भाई अशोक मोदी के साथ मेहसाना जिले में रहती हैं। नरेंद्र मोदी के पीएम के रूप में शपथ लेने के बाद मेहसाना पुलिस द्वारा उन्‍हें सुरक्षा प्रदान की गई थी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें