28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

पीएम मोदी के गढ़ में रोड शो करंगे ‘शहज़ादे’!

 

150115041122_modi_624x351_reuters

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए है। सात चरणों में पूर्ण होने वाले इस चुनाव में अब तक पांच चरणों के मतदान किया जा चूका है जबकि छठे चरण का मतदान शनिवार 4 मार्च को किया जायेगा। बता दें कि छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार अब थम चूका है। ऐसे में सभी दल सातवें और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। ऐसे में सपा-कांग्रेस के गठबंधन के बाद एक साथ चुनाव लड़ रहे सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी 7वें चरण के प्रचार के लिए कल शनिवार 4 मार्च को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के काशी में आम जन से मुलाकात करने के लिए रोड शो करेंगे।

ये है अखिलेश-राहुल के रोड शो का रोड मैप-

यूपी सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी कल वाराणसी के काशी में रोड शो करेंगे। 7वें चरण के प्रचार के लिए आयोजित ये रोड शो कल दोपहर 1 बजे से शुरू होगा। ये रोड शो अम्बेडकर चौराहा कचहरी से जनसभा के माध्यम से प्रारम्भ होगा। जिसके बाद ये रोड शो वरुनापुल, मिंट हॉउस, नदेसर मस्ज़िद, घौसबाद रोड, चौकाघाट गाटर पुल, चौकाघाट पानी टंकी, दोशीपुरा, अलईपुरा स्टेशन, गोलगड्डा तिराहा, पीलीकोठी, आदमपुर थाना, हरतीरथ चौराहा, विश्वेश्वर गंज तिराहा, काल भैरव चौराहा, कोतवाली मैदागिन चौराहा, बुलानाला, नीचीबाग, चौक, बांसफाटक, गोदौलिया चौराहा से मुड़कर गिरजाघर चौराहा पर जनसभा के माध्यम से समाप्त होगा। इस रोड शो में स्टार प्रचारक के रूप में अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें