28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

पीएम मोदी के चीन से लौटते ही खत्म होगी धारा 370..

नई दिल्‍ली। जम्‍मू कश्‍मीर के माहौल को लेकर मोदी सरकार गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्‍यक्षता में सर्वदलीय बैठक कर रही है। इस बैठक में कांग्रेस नेता अंबिका सोनी, गुलाम नबी आजाद, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, शरद यादव समेत तमाम दलों के नेता शामिल हैं। इस बैठक में कश्मीर को लेकर रणनीति तय की जा रही है।

खत्म होगी धारा 370धारा 370 पर बन रहा ड्राफ्ट!

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में कश्‍मीर से धारा 370 खत्‍म करने को लेकर एक ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। धारा 370 खत्‍म करने को लेकर तैयार किए जा रहे इस ड्राफ्ट पर पीएम मोदी के भारत वापस लौटते ही फाइनल मुहर लग सकती है।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि कश्‍मीर समस्‍या का हल सिर्फ बीजेपी और पीएम मोदी ही निकाल सकते हैं। उनका साफतौर पर कहना था कि कोई अन्‍य पार्टी कश्‍मीर से समस्‍याओं को खत्‍म नहीं कर पाएगी

सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने से पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने आवास पर पार्टी की बैठक बुलाई थी। इस मीटिंग में गुलाम नबी आजाद, मल्लिकाअर्जुन खड़गे और अंबिका सोनी पहुंचे हैं। माना जा रहा है इस बैठक में कांग्रेस ने कश्मीर पर अपनी रणनीति को लेकर चर्चा की।

कश्मीर घाटी में लगभग 2 महीने से चल रहे तनाव का जायजा लेने ऑल पार्टी डेलिगेशन चार सिंतबर को श्रीनगर जाएगा। इस डेलिगेशन का नेतृत्व खुद राजनाथ सिंह करेंगे। यह डेलिगेशन चार और पांच सितंबर को कश्मीर में रहेगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें