28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

पीएम मोदी के दौरे से पहले दुल्हन की तरह सजा सूरत


अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सूरत यात्रा को लेकर शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक करीब 11 किमी रोड पर रंगीन साड़ियों बंदनवार सजाई है, इसी मार्ग से मोदी रोड शो करते हुए सूरत में प्रवेश करेंगे, करीब एक लाख लोग जगह-जगह मोदी का स्वागत करेंगे। मोदी के स्वागत में लेजर शो, थ्री डी शो, रंगोली का भी आयोजन किया गया है।

प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी की यह 11वीं गुजरात यात्रा होगी, सुरती लाला अपने लाडले नेता के स्वागत को उतावले हो रहे हैं। उनकी यात्रा की घोषणा के बाद से ही सूरत में स्वागत की तैयारियां शुरु हो गई थी। रविवार शाम को मोदी सूरत एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। जगह-जगह प्रधानमंत्री के स्वागत में होर्डिंग, बैनर, कट आउट सजे हैं, मोदी के रोड शो में 2500 युवक बाईक रैली निकालेंगे।

इसके अलावा नशाबंदी को लेकर जागरुकता के लिए रन फॉर ड्रग्स और रन फॉर करप्शन का भी आयोजन किया गया है। इसके अलावा गौरव पथ पर रोशनी, लेजर, थ्रीडी शो के नमूने भी तैयार किए जाएंगे। स्वच्छता अभियान को लेकर एक झांकी लगाई गई है जिसमें प्रधानमंत्री सफाई करते दिखाई दे रहे हैं, झांकी को रंग बिरंगी झाडुओं से सजाया गया है।

सोमवार सुबह प्रधानमंत्री सूरत में पांच सौ करोड की लागत से बने किरण हॉस्पीटल का उदघाटन करेंगे। इसके अलावा मोदी अमूल के प्लांट का उद्घाटन करेंगे तथा केन्द्र शासित प्रदेश दमन और दीव के भी एक समारोह में शिरकत करेंगे।

गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने शुक्रवार शाम को कार्यकारी पुलिस महानिदेशक गीथा जौहरी व सूरत पुलिस आयुक्तज सतीश शर्मा के साथ आला पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें