28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

पीएम मोदी के मेट्रो उद्घाटन पर अखिलेश बोले- काम किसी और का, फीता काटे कोई और


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को नोएडा मेट्रो की मैजेंटा लाइन का उद्घाटन किया। इस पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि ये सरकार सिर्फ पुरानी सरकारों के काम का क्रेडिट ले रही है, अपना कुछ नहीं कर रही है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी और भाजपा सरकार पर निशाना साधा। 

काम किसी और का, फीता काटे कोई और
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘अब इस नये राज में, चला नये दोहों का दौर. काम किसी और का, फीता काटे कोई और.’ इससे पहले भी अखिलेश भाजपा सरकर पर दूसरी सरकारों के काम का श्रेय लेने की बात कहते हुए ‘राम राम जपना पराया काम अपना’ को भाजपा का काम कह चुके हैं।
सपा ने बताया किन योजनाओं को भाजपा ने बनाया अपना
सपा के राजेंद्र चौधरी ने इस पर कहा है कि भाजपा सरकार का दूसरी सरकारों के काम को अपना बना लेना का रवैया कोई नया नहीं है। काम किसी और का होता है और उस पर बीजेपी अपने नंबर बढ़ा लेती है। चौधरी ने कहा कि लखनऊ में जब मेट्रो रेल का उद्घाटन किया गया तो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नाम नहीं लिया गया था। ऐसे ही गोरखपुर में एम्स के लिए सपा सरकार ने मुफ्त जमीन दी थी लेकिन सपा का कोई नाम भाजपा सरकार ने नहीं लिया।
पीएम पहुंचे मजेंटा लाइन के उद्घाटन के लिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नोएडा में दिल्ली मेट्रो की नई मेजेंटा लाइन का उद्घाटन किया। मेट्रो का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा के बॉटनिकल मेट्रो स्टेशन पहुंचे। वहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की। मेट्रो उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मेट्रो में सफर किया। वो बॉटनिकल गार्डन स्टेशन से ओखला बर्ड सेंचुरी स्टेशन तक गए। उनके साथ राज्यपाल राम नाईक, सीएम योगी आदित्यनाथ और स्थानीय बीजेपी विधायक पंकज सिंह भी मौजूद रहे। ये लाइन दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी मंदिर को सीधा नोएडा के बॉटनिकल गार्डन से जोड़ेगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें