नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होली के खास मौके पर देशवासियों को बधाई दी है. आपको बता दें की विधानसभा चुनवा में उत्तर प्रदेश में हुई शानदार जीत से गदगद मोदी ने कल बीजेपी कार्यालय में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और जीत की बधाई दी.
आज होली की सुबह पीएम मोदी ने ट्वीट किया और लोगों को इस खास दिन की मुबारकबाद दी. ट्विटर पर उन्होंने लिखा, “होली के पावन पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं”.
गौरतलब है कि पांच राज्यों के चुनावों में यूपी और उत्तराखंड में मोदी लहर का ऐसा असर हुआ कि इन दोनों राज्यों में होली से दो दिन पहले ही बीजेपी ने जीत की होली खेल ली.