नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए खुद इस्लामाबाद जा सकते हैं। पीएम मोदी सार्क देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए वहां जाएंगे। पीएम अगर पाकिस्तान गए तो ये उनका पहला आधिकारिक दौरा होगा। इससे पहले दिसंबर में मोदी अफगानिस्तान से लौटते समय नवाज शरीफ के घर उनकी नातिन की शादी के समारोह में गए थे।
पीएम मोदी 9 और 10 नवंबर को पाकिस्तान में उन्नीसवां सार्क सम्मेलन इस्लामाबाद में होना है। जिसमें पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ सहित सार्क देशों के सभी सर्वोच्च नेता मौजूद रहेंगे। सार्क दक्षिण एशिया के 8 देशों का आर्थिक और राजनीतिक संगठन है।
इसकी शुरुआत 8 दिसम्बर 1985 को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, मालदीव और भूटान ने मिलकर की थी।
बता दें कि पिछले महीने ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी सार्क देशों के गृहमंत्रियों की बैठक में भाग लेने पाकिस्तान गए थे। उस समय राजनाथ अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के चलते खाना खाए बिना स्वदेश लौट आए थे। भारतीय गृहमंत्री से पाक का व्यवहार तब बड़ा मुद्दा बना था और इसके बाद वित्त मंत्रियों के सार्क सम्मेलन में भारत की ओर से वित्त मंत्री अरुण जेटली नहीं शामिल हुए थे।
कश्मीर को लेकर दोनों ओर से जिस तरह से बयानबाजी हुई है उसे देखते हुए भी लगता था कि भारत और पाक के बीच फिलहाल रिश्ते ऐसे ही तल्ख रहेंगे लेकिन आज पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त ने ये कहकर सबको चौंका दिया कि भारत के प्रधानमंत्री नवंबर में इस्लामाबाद जाएंगे।
पीएम मोदी पिछले साल 25 दिसंबर को अचानक पाकिस्तान चले गए थे। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का उस दिन जन्मदिन भी था। इसके अलावा नवाज की बेटी की शादी का समारोह भी चल रहा था। इस मौके पर पीएम मोदी ने नवाज को बधाई दी थी। तब मोदी अफगानिस्तान दौरे के बाद सीधे पाकिस्तान पहुंचे थे। पीएम मोदी की लाहौर एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ ने अगवानी की थी।