Sulg-
रिपोर्ट-अनूप पाण्डेय
Anchor-यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ चाहे जितनी प्रयास कर ले की पुलिसिंग व्यवस्था न्याय प्रिय व उचित हो मगर पुलिस है कि सुधरने का नाम नहीं ले रही है पीड़ित किसान को डरा धमका के ₹8 हजार रूपये की धन वसूली कर ली।
ताजा मामला सीतापुर जनपद के थाना संदना के रामगढ़ चौकी का है जहां पर एक किसान रामसहाय निवासी बड़ताल अपने पड़ोस के रहने वाले के खेत में समरसेबल टेबल के बिजली का तार गिर गया था उसे उठाकर किसान ने साइड के खेत में रख रहा था कि अचानक पुलिस रामगढ़ चौकी इंचार्ज राजेश सिंह मौके पर पहुंचकर उस किसान को दबोच लिया और चौकी पर ले गए वहां पर उसको बिजली के तार की चोरी के मुकदमे लिखने की धमकी देकर और डरा धमकाकर ₹8 हजार रूपये की वसूली कर लिया जिस पर पीड़ित किसान ने मीडिया टीम को बुलाकर अपने दर्द को बयां किया कि किस तरह से पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश सिंह धन उगाही पर लगे हुए हैं।
वही जब इस संबंध में एडिशनल एसपी महेंद्र प्रताप सिंह से बात की गई तो तत्काल थाना अध्यक्षय सदना ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को निर्देशित करते हुए जांच के आदेश दिए हैं।