दीपक ठाकुर:NOI।
मुरारी लाल रस्तोगी पुत्र स्व ओमप्रकाश रस्तोगी 74, मोना बिहार आलम नगर का कहना है की थाना अध्यक्ष महोदय से आपका ध्यान एक सामजिक समस्या की ओर केंद्रित करना चाहता हूं तथा अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार करना चाहता हूं, कि दिनांक 30/9/19 को सुबह करीब 9:30 बजे पास के रहने वाले लवकेश शर्मा पुत्र मोहन शर्मा कुमकुम शर्मा पत्नी लवकेश शर्मा वा महेन्द्र सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी गढ़ मोना विहार आये दिन बेज़ुबान जीव जैसे गाय कुत्तों को तरह तरह की यातनाये देंते है और विरोध करने वालों को जान से मारने की धमकी देते है। और हाथापाई करते है. घटना वाले दिन लवकेश शर्मा वा अन्य ने हमारी गाय की रस्सी फावड़े से काट दी, और लाठी डंडे से गाय को पीटने लगे तथा खौलता पानी गाय के ऊपर डाला. तथा विरोध करने पर मेरे बेटे और मेरे ऊपर फावड़े से जानलेवा हमला किया. जिसका वीडिओ भी मौजूद है।
और जिस गाय पर हमला किया वो गाय प्रेग्नेंट थी।नगर निगम के तालाब में भी जहरीली दवा डाल दी, जानवरो से विशेष रूप से यह परिवर्तन नफरत करता है वा पशु अधिनियम की धारा का पूर्ण उल्लंघन करता है, और गाय को मार डालने की नियत से तालाब में डूबा के मर जाने के लिए पानी में ही रहने दिया, किसी तरह जैसे तैसे लोगो की मदद से बाहर निकाला और इलाज करवाया और हम लोगो की गाड़ी तोड़ने का भी प्रयास किया. मेरा पूरा परिवार इस जान लेवा हमले को लेकर दहशत में है अत: मेरे परिवार को कुछ भी होता है तो इसकी सारी जिम्मेदारी आरोपियों की होंगी ।
अत:आपसे विनर्म अनुरोध है की मेरे और मेरे परिवार के ऊपर हुए हमले वा पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11वा 429 के तहत पंजीकृत करने की कृपा करें आपसे न्याय की उम्मीद है।