28 C
Lucknow
Saturday, February 15, 2025

पीलीभीत के जंगलों को छोड़ चंदू बाघ को दुधवा नेशनल पार्क में मिली शरण।

शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- अभी बीते दिनों पीलीभीत में पकड़े गए चंदू नाम के बाघ को पीलीभीत से लाकर दुधवा नेशनल पार्क में शरण दी गयी।
इस बाघ के शरीर मे रेडियों बैंड लगाया गया है जिससे सेटेलाइट सिस्टम की वजह से इस बाघ की सही लोकेशन का पता लगाया जा सकता है

साथ इस बाघ को ऐसी जगह छोड़ा गया है जहां पर नर बाघों की संख्या कम व मादा की संख्या अधिक है क्योंकि ये नर बाघ 4 वर्ष का व 125 किलो का है जिससे इसकी शरीर को एकदम स्वस्थ बताया गया है।
बताते चलें कि इस चंदू नाम के बाघ ने पीलीभीत की 25 वर्षीय गिरजादेवी को सोच करते वक्त धावा बोलकर मार डाला था जिससे यह पीलीभीत में चर्चित हो गया और वहां के लोगों के दिलों में खौफ बनकर बैठ गया था यही वजह रही कि वन विभाग की टीम ने इसे पकड़ना उचित समझा जिससे इस बाघ को 2 गुनी बेहोसी देकर वन विभाग ने पकड़ा और पिंजरे में बंद कर दिया हालांकि बताया जा रहा है कि यह बाघ पिंजरे के अंदर काफी शांत रहा व इस बाघ में किसी आदमखोर बाघ के गुण भी नही दिखे जिससे ये पुष्टि की गई की जिस औरत का इसने शिकार किया था वो महज एक हादसा था।

इस चंदू बाघ का नाम चंदू इस लिए दिया गया क्योंकि ये चंदूपुर गाँव से पकड़ा गया है।
अब चंदू को पीलीभीत के जंगलों से आजादी दिलाकर लखीमपुर खीरी के दुधवा नेशनल पार्क में शरण दी गयी है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें