28 C
Lucknow
Sunday, October 13, 2024

पीड़ित ने सदर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर की भाई की बरामदगी की मांग

अतुल यादव


बीती 20 नवम्बर को घर से ई-रिक्षा लेकर निकला था पीड़ित का भाई
नगर के बिलराम गेट स्थित गढ़ी अड्डा पर किराये के मकान में रहता था ई-रिक्षा चालक
कासगंज। अलीगढ़ जनपद के एक युवक ने अपने बड़े भाई जो कि कासगंज जनपद में ई-रिक्सा चलाकर अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करता है, बीते कई दिनों दिनो से लापता है। जिसको लेकर पीड़ित ने कासगंज सदर कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र सौंप रिपोर्ट दर्ज कराये जाने की मांग की है।
सदर कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से बीसोरा पोस्ट आलमपुर फतेहपुर जनपद अलीगढ़ निवासी लालाराम पुत्र अनार सिंह ने बताया है कि उसका 40 वर्षीय बड़ा भाई विषेष शहर के बिलराम गेट स्थित गढ़ी अड्डा पर दुष्यंत पुत्र नत्थू सिंह के मकान में रहकर ई-रिक्सा चलाकर अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करता है। पीड़ित का कहना है कि बीती 20 नवम्बर से वह घर से ई-रिक्सा लेकर निकला, लेकिन अभी तक उसक कोई पता नहीं लग सका है। परिजनों ने विषेष को हर जगह रिस्तेदारी में भी ढूढ़ा मगर अभी तक उसका व ई-रिक्षा का कोई सुराग नहीं लगा है, और उसका मोबाइल भी स्विच आॅफ जा रहा है। पीड़ित को अपने भाई के साथ अपहरण या किसी अप्रिय घटना घटने का डर बना हुआ है, इसी को लेकर थाना कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कर भाई की बरामदगी की मांग की है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें