वरिष्ठ पत्रकार प्रसून बाजपेयी एबीपी न्यूज़ से इस्तीफा दे दिया है |उन्होंने इस्तीफा किस मज़बूरी में दिया है ये तो अभी साफ नहीं हुआ है लेकिन सभी को इतना पता है की उन्होंने इस्तीफा चैनल के मैनजमेंट के वजह से दिया है |सूत्रों से मिली जानकारी ने अनुसार पुण्य प्रसून बाजपेयी इस चैनल पर काम कर सकते हैं |
प्रसून वाजपेयी के इस्तीफे के बाद एबीपी न्यूज़ रात 9 बजे आने वाला शो ‘मास्टर स्ट्रोक’ को बंद कर दिया है |आपको एक बात बता दें की बाजपेयी का मास्टर स्ट्रोक शो काफी पोपुलर शो बन गया था |दरअसल सोशल मिडिया पर प्रसून बाजपेयी का चैनल से इस्तीफा देने का कारण ये मास्टर स्ट्रोक शो ही माना जा रहा है क्योंकि वे इस शो के जरिये सरकार के कामियों को हमेशा गिनाते रहते थें जिस कारण एबीपी मैनजमेंट से उनकी कोई अनबन हो गयी थी इसलिए पुण्य प्रसून ने चैनल से इस्तीफा दे दिया |
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार पुण्य प्रसून एनडीटीवी न्यूज़ चैनल पर काम कर सकते हैं |सोशल मिडिया पर भी यह चर्चा हो रही है की पुण्य प्रसून को एनडीटीवी के लिए काम करना चाहिए क्योंकि एनडीटीवी एक निष्पक्ष न्यूज़ चैनल है |लोगो की माने तो पुण्य प्रसून एनडीटीवी के पत्रकार रविश कुमार जी के साथ मिलकर काम करेंगे और एनडीटीवी को आगे ले जायेंगे |