28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

पुत्र के प्यार ने एक पिता को तेन्दुए से लड़ने पर किया मजबूर,तेन्दुए के जबड़े से छुड़ाया अपने बेटे को,हुआ घायल…….

पुत्र के प्यार ने पिता को तेन्दुए से लड़ने पर किया मजबूर,अपने कलेजे के टुकड़े को बचाने के चक्कर में तेन्दुए से भिड़ गया एक जाँबाज पिता………

बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़)NOI:- अपनी औलाद से सभी को  प्‍यार होता है और जब उसकी जान पर बन आए तो मां बाप कुछ भी कर गुजर जाते हैं । ऐसा ही एक नजारा बहराइच में उस समय देखने को मिला जब एक बाप तेंदुए से अपने बेटे की जान बचाने के लिए उससे जा भिड़ा । बिना सोचे समझे अंजाम की परवाह किये बिना वह तेंदुए से लड़ता रहा और आखिरकार अपने बेटे को बचा लिया और इस लड़ाई में पिता का प्यार विजयी हो गया लेकिन इस लड़ाई में पिता गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के थाना रामगांव इलाके के एक गांव में तेंदुए ने मासूम पर हमला कर दिया जिसकी चीख पुकार सुन कर पिता अपने बेटे की जान बचाने के लिए घर में घुसे तेंदुए से भिड़ गया । तेंदुए और इस पिता के बीच लगभग 15 मिनट तक जमकर संघर्ष हुआ । इसी दौरान घर के पास के दूसरे सदस्‍य भी आ गए और शोर सुनकर तेंदुआ वहां से भाग खड़ा हुआ । तेंदुआ तो भाग गया लेकिन बेटे की जान बचाने वाला पिता गंभीर रूप से घायल हो चुका था । परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां घायल पिता का  उपचार किया जा रहा है । जिला अस्पताल में वन विभाग की टीम मौजूद है । सरयूपुरवा पोस्ट रेहुआ मंसूर निवासी कुनऊ 35 पुत्र गोमती बीती रात घर में खाना खाकर बाप बेटे सो रहे थे। परिजनों के मुताबिक रात लगभग 12 बजे घर में एक तेंदुआ घुस आया। तेंदुआ सीधे बच्‍चे की ओर बढ़ रहा था कि तभी कुनऊ की आँख खुल गयी और वह उठ पड़ा तथा बेटे की ओर जा रहे तेदुए को भगाने लगा लेकिन तेंदुआ उसके बेटे की ओर बढ़ता जा रहा था। बेटे की जान को खतरा देख पिता तेंदुआ को भगाने के लिए उसके आगे आ गया । अपने आगे युवक को देख तेंदुआ हमलावर हो गया और लाचार पिता व तेंदुए का संघर्ष शुरू हो गया जो लगभग 15 मिनट तक चलता रहा । तेंदुआ अपनी हार मानने को तैयार नही था । तब तक तेंदुआ कई बार उसके चेहरे पर हमला कर चुका था । जब पास के और लोगों ने आकर शोर मचाया उसके बाद तेंदुआ वहां से भाग गया । जिला अस्पताल में मौजूद वन विभाग के दीपक सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही हम लोग जिला अस्पताल पहुचे हैं। घायल युवक का इलाज चल रहा है । उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गई है । डीएफओ से बात करके घायल युवक को मुआवजा दिया जाएगा । 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें