28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

पुरानी जेल रोड पर हादसा, मुआवजे की मांग को लेकर शव रखकर प्रदर्शन



लखनऊ,विमल किशोर-न्यूज़ वन इंडिया : पुरानी जेल रोड स्थित सीओ कैंट कार्यालय के सामने मंगलवार देर शाम तेज रफ्तार सिटी बस ने स्कूटी सवार नाजनीन (40) को कुचल दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में नाजनीन की बेटी और भांजा घायल हो गया। हादसे से आक्रोशित मृतका के परिवारीजनों ने मुआवजे और बच्चों के लिए नौकरी की मांग को लेकर सड़क जामकर घंटों प्रदर्शन किया। बवाल की सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एसीएम तृतीय डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। परिवारीजनों की मांग पर रात में ही शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया।

पुलिस के मुताबिक न्यू हैदरगंज निवासी नाजनीन मंगलवार को बेटी अलीशा और भांजे शाहरुख के साथ स्कूटी से बंगला बाजार में बहनोई शकूर अहमद के चालीसवें में शामिल होने जा रही थीं। इस बीच पुरानी जेल रोड स्थित सीओ कैंट दफ्तार के पास पीछे से आई तेज रफ्तार सिटी बस ने टक्कर मार दी। टक्कर से नाजनीन स्कूटी से उछलकर बायीं ओर गिरी जबकि अलीशा और शाहरुख दायीं ओर जा गिरे। हादसे में नाजनीन बस के पहिए के नीचे आ गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई, वहीं अलीशा और शाहरुख घायल हो गए। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंचे मृतका के परिवारीजनों ने आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी, मुआवजे और मृतका के बच्चों को नौकरी की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

जिससे कुछ ही देर में वीआइपी रोड, जेल रोड और कैंट रोड पर जबरदस्त जाम लग गया। बवाल की सूचना पर आलमबाग समेत कई थानों का पुलिस बल और एसीएम तृतीय डॉ. अनिल कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे। एसीएम ने आक्रोशित परिवारीजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मुआवजे का आश्वासन दिलाकर शांत कराया। इसके बाद परिवारीजन रात में ही पोस्टमॉर्टम कराने की जिद पर अड़े थे। एसीएम ने जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा से बात कर रात में ही पोस्टमॉर्टम कराने की संस्तुति कर दी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
सिपाहियों पर रुपये लेकर ड्राइवर को छोड़ने का आरोप : मृतका के भांजे शाहरुख ने दो सिपाहियों पर आरोपी ड्राइवर को छोड़ने का आरोप लगाया है। शाहरुख ने बताया कि हादसे के बाद ड्राइवर जब बस लेकर भागा तो पीछे से दो सिपाही आ रहे थे। हादसा देख सिपाही ड्राइवर को पकड़ने के लिए पीछे भागे थे। सिपाहियों ने बस को रुकवा भी लिया। इसके बाद दोनों की आपस में बात हुई और ड्राइवर बस लेकर भाग गया। शाहरुख का आरोप है कि सिपाहियों ने रुपये लेकर ड्राइवर को छोड़ दिया।

चार वर्ष पूर्व हुई थी पति की मौत

अलीशा ने बताया कि उसके पिता लईक अहमद की चार साल पहले ही मौत हो गई थी। मां के अलावा परिवार में बड़ा भाई काजिल (17), आदिल (15) है। शाहरुख दुगांवा नाका में रहने वाली उसकी मौसी जरीना का बेटा है। घर खर्च के लिए मां ने मकान का कुछ हिस्सा किराए पर उठा रखा था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें