28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

पुरानी रंजिश के चलते युवक की हासिये से हमला कर हत्या ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर जमीनी ,पेड़ विवाद में ग्राम पंचायत सदस्य की हासिये से गले पर मार कर मौत के घाट उतारा आरोपी मौके से फरार क्षेत्र में फैली सनशनी ।

सदनां थाना क्षेत्र के सरोसा में करीब 1 बजे घर के आगे खड़ंजा बनने को लेकर बात चीत इतनी बढ़ गयी कि छोटे मुन्ना 35 पुत्र जग्गन मौर्य की गांव के ही आरोपी सुक्खा ने गले पर हसिया मारकर हत्या कर दी।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।चीख पुकार पर मृतक छोटे मुन्ना के भाई बड़े मुन्ना घटना स्थल की भागे मौके पर देखा कि सुक्खा तेली छोटे मुन्ना पर हँसीए से प्रहार किए जा रहा था जब बड़े भाई ने छोटे भाई को बचाने की कोसिस की तो आरोपी सुक्खा हासिये से जान से मारने के लिए दौडा लिया जिस पर ग्रामीणों ने उसको बचाया ।मामला जब तक शांत होता छोटे मुन्ना मौके पर ही दम तोड़ चुका था।

घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी . जानकारी पर पुलिस बल मौके पे पहुच कर शव को कब्जे में।

पुछ्ताक्ष में ग्रामीण व मृतक के बड़े भाई बड़े मुन्ना लिया ग्रामीणों ने बताया कि जमीन व निम के पेड़ काट लेने को लेकर 6 वर्ष पहले विवाद हुआ था।जिस कारण आये दिन विपक्षी आये दिन मार पीट करते रहते थे।

मामले में क्षेत्राधिकारी अभय प्रताप मल्ल का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,आरोपी की तलाश की जा रही है।

बाइट-बड़े भाई बड़े मुन्ना

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें