ये कोई पहला ऐसा वाक्या नहीं है जहाँ पुराने लखनऊ में बिजली विभाग ने ऐसा कारनामा किया हो इनकी तो ख़ास आदत है कि जब ज़रूरत हो तब ये अपने विभाग का नाम रोशन करेंगे और तो और जब सरकारी आदेश जारी होता है कि बिजली कटोती नहीं की जायेगी तब भी पुराने लखनऊ में ये काम जारी ही रहता है यहाँ की जनता इस विभाग से बुरी तरह से ग्रस्त है।हद तो तब हो जाती है जब ये घोषित बिजली कटौति की सूचना देने के बाद भी उसको सही समय पर चालू नहीं कर पाते । आज पूरा rदेश मकर संक्रांति का पर्व मना रहा है सभी हिन्दू भाई लोग इस दिन पूजा पाठ व अन्य कई अच्छे कार्य करते है जिस कारण उनके घरों में लोगों का ज़्यादा आना जाना रहता है मगर पुराने लखनऊ में आज से दो दिन पूर्व ही बिजली विभाग द्वारा ये जानकारी दी गई थी की 14 को बिजली 4 घंटे बाधित रहेगी इसलिए सभी लोगों ने उसी हिसाब से अपना कार्यक्रम तय कर लिया था पर बिजली विभाग पर भरोसा करना उन लोगों पर फिर भारी पड़ा क्योंकि विभाग ने तय समय पर बिलजी तो गुल कर दी पर उसको बहाल करने का समय भूल गए ।
मकर संक्रांति के दिन 4 घंटे की घोषित कटौती को अघोषित कटौती में तबदील कर दिया है
प्रदेश की सरकार जहाँ एक ओर पुराने लखनऊ को दर्शनीय स्थल बनाने में करोडो रुपया लगा रही है वही ये विभाग अपनी नाकामी से पुराने लखनऊ का नाम डुबोने म