नई दिल्ली, एजेंसी । फिट बने रहने के लिए कोई जिम जाकर पसीना बहाता है तो कोई डाइटिंग पर निर्भर हो जाता है। अगर आप हमेशा ही फिट बने रहना चाहते हैं तो टिप्स आपके काम के हो सकते हैं।अगर आप नियमित रूप से व्यायाम और योगा करते हैं तो कई बीमारियां आपसे दूर रहती हैं। इसे लेकर कई शोध भी सामने आ चुके हैं कि नियमत रूप से व्यायाम करने वालों में बीमारियों का खतरा कम होता है। ये आपको दिल की बीमारियों, ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसी घातक बीमारियों को दूर रखता है।
अगर बीमारियों से बचना चाहते हैं और फिट एंड हेल्दी बने रहना चाहते हैं तो आपको अपना मोटापा कम करना होगा। इसके लिए आपको अपनी आदतों में सुधार करना होगा। जैसे बाहर का कम खाना, कोल्ड ड्रिंक कम पीना आदि। इसके साथ ही नियमित रूप से कसरत करके भी आप इससे निजात पा सकते हैं।
अपने रोज के खाने में ऐसी चीजें शामिल करें जो पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। जंक फूड, मसालेदार खाने से परहेज करें। साथ ही बीमारियों से बचे रहने के लिए सिगरेट और शराब से दूर रहें। फिट रहने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है आपका मूड। इसलिए अपने मूड को हमेशा फ्रेश बनाए रखें। इसके लिए मेडिटेशन करें, दूसरों की मदद करें और ऐसे काम करें जिनसे आपको खुशी मिलती हो।