जितेंद्र सिंह (विकास सिंह) न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
नानपारा
पुलवामा में हुए आतंकी हमले से देश के 40 से ज्यादा जवान शहीद हुए उसको लेकर जगह जगह पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे पाकिस्तान का विरोध करते हुए नजर आए कुछ इसी तरीके से देर रात नानपारा में लोगों ने मिलकर कैंडल मार्च निकाले और पाकिस्तान का विरोध किया नारेबाजी के साथ वंदे मातरम की नारेबाजी की ऐसे ही स्कूलों में छात्र व छात्राओं ने दी श्रद्धांजलि वीर जवानों को अर्पित की नानपारा सीएससी के डॉक्टरों ने 2 मिनट का मौन रखा वीर जवानों को याद किया डॉक्टर सीबी राम जी ने दुख जताते हुए पाकिस्तान की निंदा की सीएचसी नानपारा के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे इसी तरीके से बाबागंज मटेरा बरदाहा बाजार रुपैडिया मिहींपुरवा आसपास के सभी क्षेत्रों में कैंडल मार्च निकाला गया न्यूज वन इंडिया के साथ
जितेंद्र सिंह (विकास सिंह) की रिपोर्ट