28 C
Lucknow
Friday, February 7, 2025

पुलवामा शहीदों को समर्पित रहा NCC का क्रिकेट टूर्नामेंट…

दीपक ठाकुर-NOI।

मुख्य अतिथि आशुतोष टंडन प्राविधिक मंत्री की उपस्थिति में आज दिनांक 24 2 2019 को राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज लखनऊ में टेनिस वाला क्रिकेट टूर्नामेंट निशातगंज क्रिकेट क्लब द्वारा पुलवामा शहीदों एवं स्वर्गीय शेखू खान को समर्पित करते हुवे कि चेरिटी मैच खेला गया जिसमे जमा हुवे पैसे को पुलवामा सहीदो के परिवारों को दिया जाएगा आज खेले गए मैच में चार टीमों ने भाग लिया और फाइनल मैच ncc स्काई ब्लू और स्काई येलो के बीच व इसमें ncc ब्लू ने मैच 36 रन से जीता।

उद्घाटन मोहम्मद ओवैस पूर्व पार्षद ने किया और पुरस्कार वितरण आशुतोष टंडन गोपाल जी उत्तर प्रदेश सरकार और प्रमोद सिंह राजन पार्षद निशातगंज द्वारा किया गया इस ऐतिहासिक मैच को सफल बनाने में नवनीत शुक्ला ,नितिन शाह,साबिर, सनी , जहीर ,नफीस खान,सिराज अहमद ,सुशील मिश्रा ,सावेज रिज़वी ओर आलम द्वारा मैच को संपन्न कराया गया पहले मैच में मोहम्मद आलम दूसरे मैच में अब्दुल्ला तीसरे मैच में सवी रिजवी फाइनल मैच में सबी रिजवी मैच टूर्नामेंट रहे मैन ऑफ दी टूर्नामेंट रहे ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें