सीतापुर – अनूप पाण्डेय, राहुल मिश्रा /NOI-सीतापुर पुलिस अधीक्षक एल कुमार ने मानपुर थाना का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कार्यालय कंप्यूटर का निरीक्षण आगंतुक कक्ष, शस्त्रागार, बैरको के अलावा थाना परिसर का भी निरीक्षण कियाl
निरीक्षण के दौरान अपराध रजिस्टर तथा माल खाना रजिस्टर आदि रजिस्टरों को चेक कर अभिलेखों के रखरखाव थाना परिसर की साफ-सफाई तथा लंबित विवेचनाओ के शीघ्र निस्तारण के संबंध में प्रभारी निरीक्षक मानपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिएl