28 C
Lucknow
Friday, December 6, 2024

पुलिस अधीक्षक के निर्देश के अनुपालन में चला वाहन चेकिंग अभियान , चौदह वाहनों का हुआ चालान।

सीतापुर- अनूप पाण्डेय ,राकेश पाण्डेय/NOI
हरगांव(सीतापुर) पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के तहत थानाध्यक्ष हरगांव ने भी अपने सहयोगियों के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
मिली जानकारी के अनुसार हरगांव – पिपर झला रोड पर अश्विनी कुमार पाण्डेय,थानाध्यक्ष हरगांव ने उप पुलिस निरीक्षक योगेन्द्र कुमार राय ,मो० खालिक ,व अन्य सहयोगियों के साथ हैदरपुर पुल पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
दूरभाष पर थानाध्यक्ष हरगांव अश्विनी कुमार पाण्डेय से वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान के अन्तर्गत कुल 72(बहत्तर) वाहनों को चेक किया गया, जिसमें से आवश्यक आहर्ताओं/ कागजातों के अभाव 14(चौदह) वाहनों का चालान किया गया । वहीं हैदरपुर में अतिक्रमण के चलते दुर्घटनाओं की निरन्तर प्राप्त हो रहीं शिकायतों को संज्ञान में लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया गया तथा स्थायी रुप से अतिक्रमण किये अतिक्रमण कर्ताओं को तत्काल अतिक्रमण हटा लेने की हिदायत दी गयी यदि वह आसानी से स्वयं अपना अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो उनके विरुद्ध कार्यवाही करके अतिक्रमण हटवाया जायेगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें