28 C
Lucknow
Sunday, October 6, 2024

पुलिस अधीक्षक ने किया थाने का वार्षिक निरीक्षण ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, अरुण शर्मा

सीतापुर पुलिस अधीक्षक एल आर कुमार द्वारा थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया पिसावां थाने में नियुक्त सभी पुरूष एवं महिला आरक्षी की बीट पुस्तिका चेक की गई तथा बीट पुस्तिका सत प्रतिशत अद्यतन एवं ठीक रखने वालों की सराहना करते हुए बीट पुस्तिका पूरी न करने वाले कर्मियों को चेतावनी देते हुए अद्यतन करने हेतु निर्देशित किया गया थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के रखरखाव,भोजनालय आरक्षी बैरक आदि का निरक्षण किया गया एवं साफ सफाई हेतु निर्देश दिया गया थाने पर सीसीटीएनएस का कार्य देख रहे सीसीटीएनएस कर्मी/कंप्यूटर ऑपरेटर को निर्देशित किया गया कि वह समय-समय पर सीसीटीएनएस का डाटा को सिंक कराते रहें सिंक कराने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए महिला हेल्प डेस्क बुक पर थाना प्रभारी निरीक्षक से अवलोकन कराने को निर्देशित करते हुये पुरानी बिल्डिंग को निष्प्रयोज् कर उसके स्थान पर आरक्षियों के लिये हास्टल का प्रस्ताव भेजने को कहा पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय की सराहना करते हुये कहा थाने की डेकोरेशन बहुत अच्छी है उन्होंने बताया निरीक्षण में कोई विशेष कमी नही निकली है छूटमुट कमियां मिली है उनके बारे में बता दिया गया है थाने पर उपस्थित सभ्रांत लोग व ग्राम चौकीदारों के साथ मीटिंग कर लाभप्रद सूचनाओं से पुलिस विभाग की सेवा करने पर सराहना करते हुये साफा,टार्च,लंचबॉक्स व सीटी देकर सम्मानित किया इस मौके पर सीओ मिश्रिख अभय प्रताप मल्ल, सिंह आदि मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें