28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

पुलिस अधीक्षक ने किया प्याऊ का उद्घाटन।

शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- एसपी खीरी डा. एस चनप्पा ने संकटा देवी पुलिस चौकी पर बने जनसहयोग पर प्याऊ का उद्घाटन किया। शहर की संकटा देवी चौकी पर आज व्यापारियों के सहयोग से गर्मी की तपिश में तमाम राहगीरों व शहरवासियों की स्वच्छ व शीतल जल के माध्यम से प्यास बुझाने का एक बहुत बड़ा कार्य किया गया। जहां शहर में दूर-दूर तक गर्मियों के मौसम में सरकारी नलों के अभाव के कारण शहरवासियों व बाहर से आए राहगीरों को चिलचिलाती धूप व गर्मी में पानी के लिए तरस जाना पड़ता था। आज हमारे शहर के व्यापारियों ने उस समस्या को संकटा देवी चौकी पर प्याऊ लगवाकर बड़ी ही राहत प्रदान की है। जिसमें शासन व प्रशासन का भी बड़ा ही महत्वपूर्ण प्रयास रहा है क्योंकि यदि प्रशासन व शासन न चाहता तो व्यापारी इस कार्य को शायद ही न कर पाते। वहीं इस कार्य को संपन्न कराने में संकटा देवी चौकी इंचार्ज हरिदास चौरसिया की भी प्रशंसा करनी होगी। जिन्होंने व्यापारियों के सामने इस पहल को रखा व अपने अधिकारियों से अनुमति ली। जिस कारण शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके मां संकटा देवी मंदिर के पास की चौकी में इस प्याऊ का निर्माण हो सका। इस प्याऊ को बनवाने में विशेष सहयोग शहर के शीतल ज्वैलर्स के हरि श्याम गुप्ता उर्फ छोटू का रहा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें