28 C
Lucknow
Saturday, February 15, 2025

पुलिस एनकाउंटर में दो इनामी अपराधियों को लगी गोली, एक पुलिसकर्मी भी घायल।

*इं. सनत तिवारी,*
*संवाददाता,इटावा*

*स्लग:-पुलिस एनकाउंटर में दो इनामी अपराधियों को लगी गोली, एक पुलिसकर्मी भी घायल।*

*इटावा। उत्तर प्रदेश की इटावा पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद 25 हजार के दो इनामी कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इस मुठभेड़ में एक पुलिस कर्मी और दोनों अपराधियों को भी गोली लगी है। फिलहाल तीनों को उपचार के लिए मुख्यालय के डा.भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।*

*इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को शास्‍त्रीय चौराहे के पास बाइक सवार दो संदिग्‍ध व्‍यक्‍ति सामने से आते दिखाई पड़े। पुलिस ने जब उन्‍हें रूकने का इशारा किया, तो भागने लगे। इस पर वहां मौजूद पुलिस ने कोतवाली पुलिस और स्‍वाट टीम को इसकी सूचना दी। *

*दोनों बाइक सवार संदिग्‍धों को पुलिस ने टीटी चौराहे के पास घेरने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने पुलिस टीम का फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस ने भी अपने बचाव में फायरिंग की जिसमें दोनों बाइक सवारों के पैर में गोलियां लग गई। वहीं बदमाशों की तरफ से चलाई गई गोलियों से एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया।*
*उन्‍होंने बताया कि इस मुठभेड़ में भर्थना इटावा का रहने वाला 25 हजार का इनामी जितेंद्र नाम का अपराधी गिरफ्तार किया गया है। इसके ऊपर 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्‍त के कब्जे से राइफल, एक डीबीबीएल बंदूक बरामद की गई है। इसके एक अन्य साथी अपराधी रेनू को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके ऊपर भी कुल 20 अपराधिक मामले दर्ज हैं। यह भी 25 हजार का इनामी है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।*

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें