बहराइच में सर चढ़ कर बोल रहा अपराध,,, पुलिस और डैकतो के बीच हुई भीषण मुठभेड़,,,,एक घंटे तक दोनों ओर से हुई फायरिंग,,,,एसएसटी प्रभारी इंस्पेक्टर जय नारायण शुक्ला, नानपारा कोतवाली में तैनात सिपाही अवनीश विक्रम सिंह व एसओजी रविन्द्र यादव को लगी गोली,,,,,जवाबी फायरिंग में 3 डैकतो को भी लगी गोली,,,,2 रिवाल्वर व भारी मात्रा में कारतूस बरामद,,,,,सीतापुर से बहराइच डकैती करने आये थे डकैत,,,,इससे पहले भी कई डकैती की घटना को अंजाम दे चुके है डकैत,,,,रात्रि लगभग दो बजे,,,, रुपईडीहा इलाके का मामला,,,,,सभी घायल जिला अस्पताल में हैं भर्ती,,,,,,