28 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

पुलिस और वकील फिर आमने सामने मामला…

इरफान शाहिद:NOI।

थाना मड़ियांव सुर्खी में कई वजह से बना रहता है पर इस बार जो वजह सामने आई है वो ये बता रही है कि इस बार मड़ियांव पुलिस इंसाफ दिलाने गई थी पर वहां उसे वकीलों के उपद्रव ने अपना शिकार बना लिया।

सूत्रों की माने तो थाना मड़ियांव के घैला गांव के पास तक़रीबन 100 से अधिक संख्या में पहुंचे काले कोर्ट वाले एक ज़मीन पर कब्ज़ा कर रहे थे जिसकी सूचना पा कर मड़ियांव पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला समझने का प्रयास किया लेकिन वकीलों का झुंड किसी बात के मूड में नज़र नही आ रहा था उसे तो बस उस जमीन पर कब्ज़ा करना ही दिखाई दे रहा था यही वजह रही कि मामूली बात चीत तिखी बहस में तब्दील हो गई और बहस ने संघर्ष का रूप ले लिया।

घटना की संजीदगी को देखते हुए कई थानों की पुलिस और एस पी भी मौके पर पहुंचे साथ ही पीएसी की गाड़ी भी वहां आई और उसने हिंसा कर रहे वकीलों को मौकाए वारदात से थाने तक लाने का काम किया बताया जा रहा है कि वकीलों के उपद्रव में पुलिस की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और एसओ मड़ियांव समेत कई पुलिसकर्मियों को चोट भी आई है।

फिलहाल जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक पुलिस ने वकीलों की गाड़ियों को जब्त कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है वही वकीलों ने थाने पर अपना दायरा बढ़ाने का प्रयास शुरू कर दिया है दोनो पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं पर मामला सुलझता नही दिख रहा है अभी ये भी साफ नही हुआ कि वादी कौन था जिसकी सूचना पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है और ना ही ये बात साफ हो पाई है कि वकीलों का झुंड वहां किसको न्याय दिलाने की मशक्कत कर रहा था।अब असल मे इन दोनों में दोषी कौन है और कौन कानून का पालन कर रहा था ये बात जांच के बाद ही साफ होगी जो निहायत ही ज़रूरी है क्योंकि ज़मीन कब्ज़ियाने में पुलिस का भी कितना रोल होता है ये बात भी किसी से छिपी नही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें