स्लग- ,,,,,,
एंकर- चोरी के शक में गिरफ्तार कर लाये गये एक युवक की पुलिस हिरासत में संदिग्ध रूप से हुई मौत ने पुलिस प्रशासन व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं,ताजा मामला जिले के थाना हुजूरपुर का है जहाँ परसों रात एक युवक को पुलिस ने चोरी के शक पर रात में थाने पूछताछ के लिए उठा लाई थी और सुबह उसके परिजनों को मौत की सूचना दी गई,सूचना मिलते ही गाँव में हड़कंप मच गया, परिजन पुलिस को मौत का ज़िम्मेदार मान रहे है,इस पुरे मामले पर जिले के आलाधिकारी पूरी तरह से मौन दिखाई दे रहे हैं वही अब विभाग मामले की लीपापोती करने में जुट गया है और नागरिकों के बढ़ते दबाव को देखते हुए पुलिस प्रमुख गौरव ग्रोवर ने फौरी तौर पर सम्बंधित थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर कार्यवाही भी शुरू कर दी है वहीं मृतक का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल के 3 डॉक्टरों के पैनल से करवाया गया है और पीएम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है।
वी/ओ-2- जिले के हुजूरपुर थाना पुलिस की कारगुज़ारियों पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है जानकारी के मुताबिक थाना हुजूरपुर इलाके के दुरखी गाँव के केसरी सिंह के यहाँ कुछ दिनों पहले चोरी हुई थी जिसकी सम्बन्ध में पुलिस उनके वहां काम करने वाले 27 वर्षीय अशोक कुमार सोनी को 4 जून की रात पूछताछ करने के लिए लाइ थी जिसके बाद अशोक की मौत की खबर सुबह उसके घर पहुची.पुलिस हिरासत में मौत से ग्रामीणों में आक्रोश है परिजनों की माने की तो उसकी मौत के ज़िम्मेदार थाना पुलिस है.ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की पूछताछ के दौरान पुलिस के टॉर्चर से युवक की मौत हो गई है फिलहाल इस मामले पर आलाधिकारी चुप्पी साधे हुए.मृतक की पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करने की बात कही जा रही ह