28 C
Lucknow
Saturday, January 18, 2025

पुलिस के लिए चुनौती बना चंदन का पेड़ काटने वाला गिरोह

बहराइच -समीर खान NOI पुराणों में लिपिबद्ध 


मलयागिरि के चन्दन का नाम शीतलता भरी आबोहवा के लिए दुनियां में जाना जाता है। जहां तमाम तरह के दुर्लभ चन्दन के पेंड़ों की मनमोहक घटाएं अपनी खुशबु की सुगंध वर्षों से बिखेरे हुए हैं।तो वहीं दुर्लभ किश्म के बेशकीमती चन्दन पेड़ों की आबोहवा के लिए हिमालय की तलहटी वाले तमाम इलाके मलयागिरि की आबोहवा से एक रत्ती कम नहीं। शायद यही कारण है की भारत नेपाल बार्डरके सीमावर्ती जिले बहराइच से लेकर उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों की आबोहवा में बेशकीमती प्राचीन दुर्लभ चन्दन के पेंड़ आज भी अपनी मौजूदगी की दास्तान लहलहाते हुए साफ बयां कर रहे हैं।लेकिन बीते कुछ नामी चन्दन तस्कर वीरप्पन की तर्ज पर चन्दन के पेंड़ों का सफाया करने वाला कोई अंजान गिरोह तराई के तमाम जिलों में मोबाईल गैंग की तरह पेट्रोलिंग करते हुए लगातार अपने मंसूबे में कामयाब हो रहा है। दबे पांव संवेदनशील जैसी जगहों पर भी लगे बेशकीमती चन्दन के पेंड़ों पर बेख़ौफ़ होकर अपना आरा चलाकर दुर्लभ चन्दन के पेंड़ों का लगातार सफाया कर रहा है। चौकाने वाला सवाल ये उठता है की ये चन्दन तस्कर गिरोह जिलाधिकारी, जिला जज, DFO, CMO ,सहित तमाम आलाधिकारियों के बंग्लो में लगे चन्दन के पेड़ों को भी गायब करने में जरा भी गुरेज नही करता और पलक झपकते ही बेशकीमती चन्दन के पेंड़ों पर ये वीरप्पन गिरोह अपना आरा चलाकर चन्द मिंटो में ही किसी नामी जादूगर की तरह नज़र बन्दी का तमाशा दिखाते हुए चन्दन के पेंड़ो को लगातार गायब कर रहा है।अब तक इस गिरोह ने सीमावर्ती जिले बहराइच के जिलाधिकारी, और DFO, के साथ हीगोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, फैज़ाबाद, बाराबंकी, लखीमपुर, पीलीभीत, हरदोई, शाहजहांपुर सहित तमाम जिलों के आलाधिकारियों के उपवन में लगे दुर्लभ चन्दन के पेड़ों का सफाया कर खुलेआम यूपी की आबोहवा में बेख़ौफ़ मंडरा रहा है। आम जन की सुरक्षा के लिए सरकार की तरफ से मुहैया यूपी पुलिस की सारी मशीनरी इस गिरोह को पकड़ने में अब तलक पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है और ये गिरोह लगातार अपने कारनामों से पुलिस को चुनौती देने का काम कर रहा है। इस गंभीर प्रकरण पर सीमावर्ती जिले बहराइच के पुलिस अधिक्षक सालिक राम वर्मा का कहना है की अफसरों के गार्डन में लगे बेशकीमती चन्दन के पेंड़ों पर आरा चलाने वाला गिरोह तराई के जिलों में जरूर मूवमेंट कर रहा है जो रातों रात दुर्लभ चन्दन के पेंड़ों का सफायातस्करी के धंधे को परवान चढ़ा रहा है। जिले के S.P के मुताबिक इस वीरप्पन गिरोह के तार इत्र नगरी कन्नौज से लेकर तमिलनाडु और कर्नाटक तक फैला हुआ है जिसको गिरफ्त में लेने के लिए कई टीमों को लगाया गया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें