Slug..
Reporter…Anoop pandey
Place……..sitapur u.p
Anchor…सीतापुर-लाकडाउन के दौरान दर्ज मुकदमा की विवेचना करने गए विवेचक सिविल लाइन वेदप्रकाश यादव से डॉ महेश ने गली गलौज व अभद्रता की ।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ जिसका एडिशनल sp ने संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज करवाकर कठोर कार्यवाही करने निर्देश दिया है ।आप को बता दे इससे पहले डॉ महेश पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है उन सभी की जांच खघाली जा रही है । राजनीतिक संरक्षण होने की वजह से डॉ महेश बार-बार बच जाते हैं। लॉकडाउन के दौरान भी डॉ महेश ने पुलिस टीम अधिकारियों के साथ अभद्रता की थी रेनू महेश अस्पताल के संचालक है डॉ महेश गुप्ता। रेनू महेश अस्पताल जब से संचालित हो रहा है चर्चाओं का ही केंद्र रहा है। इनके रुपए और रसूख के आगे हर बार सभी इनके आगे नतमस्तक हो जाते हैं और यह साफ बच जाते हैं।
F/O- डॉ महेश जी से लोग अपने रुपए और रसूख के कारण बचते रहेंगे डॉ महेश की राजनीति में भी बढ़िया पैठ है। अगर इसी तरह बचते रहे तो धीरे-धीरे यह भी किसी ना किसी दिन एक बड़ी घटना को अंजाम देंगे जिससे पूरा उत्तर प्रदेश मिल जाएगा वायरल वीडियो देखने से ही लग रहा है किस तरह से एक एसआई के साथ डॉ महेश अभद्रता व गाली गलौज कर रहे हैं।
Byte…Rajiv Dixit(additional s.p)