28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

पुलिस कैंटीन में काम करती दिखी नाबालिग, तस्वीर वायरल

minor girl caught working in police canteen in telangana

नई दिल्ली, एजेंसी । हैदराबाद की एक पुलिस कैंटीन में नाबालिग लड़की को काम करते हुए देखा गया है। नाबालिग लड़की की बर्तन साफ करते हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लड़की को इस हालत में देखने के बाद साफ जाहिर हो रहा है कि पुलिस की ओर से भी चाइल्ड लेबर एक्ट की धज्जियां उड़ाई गई है।

तेलंगाना के साइबराबाद और रचाकोंडा पुलिस आयुक्त परिसर की कैंटीन में लड़की काम करती हुई देखी गई है। एक आधिकारिक शख्स ने उसकी तस्वीर को कैद करने के बाद उसे बलाला हक्कुला संगम भेज दिया। मामले के तूल पकड़ने के बाद साइबराबाद पुलिस कमीश्नर संदीप सांदीलया ने कहा कि वे इसकी जांच की जा रही है और गलती निकलने पर गंभीर कदम उठाए जाएंगे।

बलाला हककुला संघम की प्रेसिडेंट अनुराधा राव का कहा है कि इस कैंटीन को श्रीनिवास राव चला रहे हैं और यहां जिस लड़की को काम करते देखा गया, वह तीन दिन पहले ही आई थी। साथ ही किसी पुलिसकर्मी की उसपर नजर नहीं पड़ी नहीं तो ऐसा होने ही नहीं दिया जाता। कमीश्नर संदीप का कहना है कि जिस लड़की को काम करते हुए देखा गया वह 14 साल से ऊपर की है।

ऐसा बताया जा रहा है कि जब चाइल्ड प्रोटेक्शन की यूनिट मौके पर पहुंची उससे पहले ही कॉन्ट्रेक्टर बच्ची को वहां से गायब कर चुका था। बताया जा रहा है कि कॉन्ट्रेक्टर को धमकी दी गई है कि वह ऐसी गलती दोबारा न करें। सूत्रों के मुताबिक लड़की की मां इस कैंटिन में काम करती है, लेकिन उसकी तबीयत खराब होने की वजह से उसकी बेटी यहां कुछ दिन काम करने के लिए आई थी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें