पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर बहराइच व क्षेत्राधिकारी नगर त्र्यंबक नाथ दूबे के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अरुण द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक _13_02_2021 को काली मस्जिद के पास अटकोनवा तिराहे के तरफ जाने वाले रास्ते से तीन व्यक्तियों को (2 किलो) न जाए चरस के साथ नरेंद्र कुमार चौकी इंचार्ज व उनकी टीम ने समय 11:30 पर पुलिस ने हिरासत में लिया गया जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा दर्ज कर तीन व्यक्तियों को संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु रवाना किया
गिरफ्तारी करने वाली टीम _ 1_ उप निरीक्षक, नरेंद्र कुमार, चौकी इंचार्ज रोडवेज, 2 कांस्टेबल, धर्मेंद्र मौर्या 3 कांस्टेबल, सचिन सिंह 4_ कांस्टेबल, नितेश कुमार 5_ कांस्टेबल ,राहुल यादव कोतवाली नगर बहराइच