सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगाँव पवित्र रमजान माह के अन्त में मनाये जाने वाले इदुल फितर त्योहार को दृष्टिगत रखते हुये थाना परिसर हरगाँव में पीस कमेटी की बैठक क्षेत्राधिकारी सदर पवन गौतम की अध्यक्षता में थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार पाण्डेय के संयोजन में संपन्न हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव थाना परिसर मे एक पीस कमेटी की बैठक का आयोजन थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार पाण्डेय ने किया जिसकी अध्यक्षता उपाधिकारी सदर को करनी थी परन्तु उनके बैठक में उपस्थित नहीं रहने के कारण बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी सदर पवन गौतम ने किया। शान्ति कमेटी की बैठक में आये हुए लोगों से क्षेत्राधिकारी सदर , प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष हरगांव ने ईद का त्योहार आपसी सामन्जस्य सौहार्दपूर्ण तरीक़े से मनाने की अपील की । नगर क्षेत्र में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से नगर के व्यापारियों से अपनी अपनी दुकान में सी सी टी वी कैमरा लगवाने की अपील करते हुये ,अध्यक्ष नगर पंचायत हरगाँव से मुख्य चौराहे सहित प्रमुख-प्रमुख स्थानों पर सी सी टी वी कैमरे लगवाने की अपील प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार पाण्डेय ने की । बैठक मेंं हरगांव पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने लहरपुर रोड पर हरगांव जनरल स्टोर के सामने अवैध रुप से एक साथ बनवाये गये पांच पांच गतिअवरोधकों को हटवाने की मांग रखी जिसका समर्थन सभासद अशोक कुमार मिश्र ने किया। व्यापार मण्डल अध्यक्ष राकेश सेठ ने मुख्य चौराहे पर सुलभ शौचालय बनवाने की मांग की जिस पर अधिशाषी अधिकारी ने स्थानाभाव का रोना रोया जिस पर पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने पुरानी टाउन एरिया के पास मोबाइल शौचालय खडा करने का सुझाव देते हुये इसका व्यापक प्रचार प्रसार करवाने का भी सुझाव दिया । नगर पंचायत अध्यक्ष ने बैठक में सुझाव को मानते हुये पुरानी टाउन एरिया कार्यालय के पास मोबाइल शौचालय खडा करवाने का आश्वासन देते हुये फोर लेन बन जाने के बाद मुख्य चौराहे सहित मुख्य मुख्य जगहों पर एक टीवी कैमरे लगवाने ,का आश्वासन दिया । वरिष्ठ पत्रकार सुनील त्रिपाठी बल्लू ने प्रमुखता के साथ अतिक्रमण हटवाने की मांग रखी । इस शान्ति सुरक्षा की बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष गफ्फार खां,अधिशाषी अधिकारी हृदयानन्द उपाध्याय, वरिष्ठ लिपिक नगर पंचायत जयप्रकाश अवस्थी ,इस्तियाक अहमद ,एकलाख ,शकील , मो0 जमा ,बडकन्नू ,मोनू सिंह कुसियारी, पंकज सिंह तोमर ,जसपाल यादव,भाजपा मण्डल अध्यक्ष बृजेन्द्र शुक्ल , संजय दीक्षित, शुभम बाजपेयी, सभासद अशोक मिश्र, सुभाष जोशी, मुकेश राय , पत्रकार सुमित शुक्ल, वीरेन्द्र सिंह सेंगर , अनूप रस्तोगी, प्रताप तिवारी ,राकेश पाण्डेय, दिनेश मिश्र, अभिषेक मिश्र(पिंकू) आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे । बैठक मे आये हुये आगन्तुकों का आभार व्यक्त करते हुये छोटी से बारदात को थाने पर अवगत कराने की अपील थानाध्यक्ष ने आम जन से की ।