डायल 100 को गलत सूचना देने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा……..
बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़) NOI:-पुलिस की डायल 100 सेवा पर गलत सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने वाले व्यक्ति को नानपारा पुलिस ने गिरफ्तार कर वास्तविकता का पता लगा लिया है,इस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ जनपद के थाना नानपारा अंतर्गत ग्राम रघुनाथ पुरवा निवासी बन्शी लाल ने डायल 100 को सूचना देते हुए बताया कि उसके साथ एक लाख रूपये की राहजनी कर ली गयी है जिसके आधार पर सूचना प्राप्त होने पर नानपारा कोतवाली प्रभारी संजय दूबे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी जिसमे उन्हें पता चला कि सूचना देने वाला व्यक्ति जो एक शराबी प्रवर्ति का आदमी है का अभी कुछ देर पहले उसके दूसरे शराबी साथी अनिल कुमार से झगड़ा हुआ था।इस आधार पर जाँच में हकीकत सामने आ गयी कि उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए डायल 100 पर झूठी सूचना दी थी।पुलिस से दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार Pकर जेल रवाना कर दिया है।