पुलिस गश्त और चौकसी के बावजूद नानपारा कस्बे में दबंगों द्वारा कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुये विवादित भूमि पर किया जा रहा है कब्जे का प्रयास,पुलिस बनी मूक दर्शक,,,,,,
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI :-आने वाले त्यौहारों के मद्देनजर जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं,जिसके अंतर्गत क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकों से लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से रूट मार्च तक निकाला जा रहा है,इसी क्रम में नानपारा कस्बे में पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नानपारा के नेतृत्व में नगर में पैदल गस्त कर लोगों को शांति और सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई।वहीं दूसरी तरफ नगर के मेहतर टोला में चल रहे एक भूमि विवाद में कोर्ट द्वारा जारी स्थगन आदेश के बावजूद विपक्षियों द्वारा विवादित भूमि पर कब्जा कर क्षेत्र में अशांति फैलाने का प्रयास कर रही है,जबकि इस संदर्भ में वादी मो0कादिर द्वारा क्षेत्रीय पुलिस को लिखित सूचना देने के बाद भी पुलिस अनजान बनी हुई है और पुलिस किसी खास उपद्रव का इंतजार करते हुये कार्यवाही करने से किनारा कर रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्ष पृथक समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और इस प्रकरण को लेकर क्षेत्र में तनाव फैलता नजर आ रहा है।