28 C
Lucknow
Sunday, March 23, 2025

पुलिस चौकी के चंद कदमो पर ही चोरों ने मचाया तांडव।

पुलिस चौकी के चंद कदमो पर ही चोरों ने मचाया तांडव।

अनूप पाण्डेय

उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोडैचा चौराहा पे पुलिस चौकी के ठीक सामने राजू विश्वकर्मा पुत्र स्व०गुलाब विश्वकर्मा की दुकान है जिसके पीछे मकान में
आज बीती रात को लगभग 2 बजे के बीच हुई लाखो की चोरी।।
जिसमे लगभग 7 लाख की हुई चोरी बताई जा रही है।
परिजनों का कहना है कि चोर रात में पड़ोस के बने मकान में लगी बहार से सीढ़ी। से चढ़कर ,आये और वो नीचे घर में घुस गए और अलमारी का लॉक तोड़ कर सारे जेवरात जो की लगभग 7 लाख तक थे वो सारे जेवरात चोर चोरी कर ले गए।।
सबसे हैरानी की बात तो ये है कि जब घर के सामने पुलिस चौकी होने के बावजूद भी मित्र पुलिस सोती रही और चोर अपना काम करके निकल गए परिजनों ने पुलिस पे ही लापरवाही का आरोप लगा रहे है की अगर पुलिस गस्त करती तो इतनी बड़ी घटना घटित नही होती ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें