सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर रामकोट थाना के नवीन चौकी का मामला सैनिक की पत्नी अपने बच्चो सहित चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर रहती है ।आहत होकर पीड़ित ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र ।
जानकारी के अनुसार नासिक में तैनात सैनिक अवनीश कुमार शुक्ल का परिवार नवीन चौकी के सत्यम नगर थाना रामकोट से महज 500 मीटर की दूरी पर रहता है शनिवार देर बिजली चली जाने पर गर्मी से राहत पाने के लिए सैनिक की पत्नी बच्चों को छत पर सुलाने चली थी मौका पाकर चोरों ने बाउंड्री फांदकर कमरे में रखे बक्से को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे डाला ।घटना के वक्त घर के अन्य सदस्य किसी कार्यवश गांव गए हुए थे ।जब सैनिक की पत्नी आधे घंटे के बाद लाइट आने पर अपने दोनों बच्चों के साथ नीचे आई घर की हालात देखकर उसके जमीन पैरों तले खिसक गई। घटना को सूचना अपने ग्राम गुड़ा अपने ससुर को खबर दी। सूचना पाकर सुबह-सुबह परिवारजन आने के पश्चात पुलिस को सूचना दी गई।चोरी की घटना में 6 जोड़ी सोने की बाली,एक मंगलसूत्र सेट,तीन सोने की चेन,तीन हाय सोने की,चारजोड़ी पायल,एक जोड़ी सोने के कंगन (खडूआ),दो लॉकेट सोने के,बीस जोड़ी बिछिया,पांच अंगूठी सोने की,बीस हजार नकद,लैपटॉप स्मार्टफोन पर हाथ साफ कर दिया।घटना की जानकारी रामकोट पुलिस को दी गयी।मौके पर पुलिस गयी भी लेकिन मात्र औपचारिकता करके वापस आ गयी।
मोहल्लावासी अनुप्रास ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद विधायक राकेश राठौर ने अपनी निधि से कॉलोनी में विद्युतीकरण का कार्य कराया जिसके सोनल पैनल की चोरी होना आम बात थी।लेकिन पीते कुछ दिनों में 5 बड़ी घटनाये हो चुकी है ।जिदके बाद भी पुलिस रात में गश्त नही करती ।मोहल्लावासी अनुभव मिश्रा ने बताया कि सत्यम नगर मुहल्ले में दिन पर दिन चोरी की घटनाये बढ़ती जा रही है।कुछ दिनों तक छोटी छोटी घटनाये होती रहती थी लेकिन अब धीरे चोर बडी घटनाओं को अंजाम देने लगे है घटनाओं की जानकारी के बाद भी पुलिस का रवैया बदहाल है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है ।
अपनी ही पीठ थपथपाने में जुटी है रामकोट पुलिस ।
फौजी की पत्नी सीमा ने बताया कि पुलिस आई और टूटा बक्सा विकास सामान खुली अलमारी देख कर तफ्तीश की बात करके चले गए हैं और कहा कि उनसे क्षेत्र में चोरी की यह पहली घटना है।जबकि बीते कुछ दिनों में पांच चोरी की बड़ी घटनाओं को चोरो ने अंजाम दिया है ।