सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NIO-उत्तरप्रदेश जंनपद सीतापुर के पिसावां पुलिस ने चेकिंग के दौरान 60 लीटर अवैध शराब के साथ दो लोगों को बंदी बनाया थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया थाने के एस आई संतकुमार सिंह हमराही पुलिस बल के साथ शनिवार की सुबह गस्त के दौरान मिश्रिख मार्ग पर सुल्तान नगर के पास चेकिंग कर रहे थे जहां पर दो संदिग्ध पुलिस को देख कर भागने लगे जिस पुलिस ने दोनों लोगों को घेर कर पकड लिया उनके पास डिब्बों मे भरी 60 लीटर अवैध शराब बरामद हुई पूंछ तांछ मे दोनों की पहचान सदना थाना क्षेत्र बरौना निवासी जसवंत पुत्र महासे तथा पिसावां थाना क्षेत्र के मोहम्मदनगर निवासी नहन्के पुत्र चिरंजीव के रूप मे हुई थानाध्यक्ष ने बताया दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।