शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- अपराधियों को लगता है अब पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। वे बेखाफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिले में बढ़ता अपराध पुलिस के लिए खुली चुनौती साबित हो रहा है। आए दिन होने वाली वारदातें इसका जीता-जाता प्रमाण हैं। कभी चोरी, डकैती, हत्या, बलात्कार, रोड होल्डप इतना ही नहीं अब तो तस्करी के लिये भी खीरी जिला काफी सुखियो में रहने लगा है। तस्करी फिर चाहे वह मानव तस्करी हो, शराब की तस्करी हो या दमोह सांप की तस्करी हो। जिले में बेधड़क चल रही है। वहीं सदर कोतवाली पुलिस ने कुछ मुस्तैदी दिखाते हुए दो तस्करों को दबोचा है।
शारदानगर चौकी पुलिस ने क्षेत्र में शनिवार को दो वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दुर्लभ प्रजाति का दोमुंहा सांप बरामद किया। ये दोनों सांप को कहीं बेंचने ले जा रहे थे, तभी रास्ते में पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
दौड़ाकर दबोच लिया:-
रिपोर्टिंग पुलिस चौकी शारदानगर के प्रभारी पारसनाथ यादव शनिवार को हमराहियों के साथ गश्त पर शारदा नहर की पटरी पर जा रहे थे। इसी दौरान क्षेत्र के ही ग्राम चकई के पास मोड़ पर एक बाइक पर जाते दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे। इन बाइक सवारों ने पुलिस जीप देखकर बाइक मोड़ ली और भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहीं पर दौड़ाकर दबोच लिया।
पहले भी दोमुंहे सांप पकड़ कर बेंचते रहे हैं:-
पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली जो दोनों के पास से दुर्लभ प्रजाति का एक दोमुंहा सांप बरामद हुआ। पूछताछ में इन दोनों ने अपने नाम दिनेश कुमार पुत्र जगमोहन और शिशुपाल पुत्र ओमप्रकाश निवासीगण ग्राम रायपुर थाना निघासन बताया। पूछताछ में ये बात भी सामने आई कि दोनों दोमुंहे सांप को कहीं बेंचने ले जा रहे थे। ये दोनों पहले भी जंगली इलाकों से दोमुंहे सांप पकड़कर बेंचते रहे हैं। चौकी प्रभारी पारसनाथ यादव ने बताया कि दोनों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।