सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां थाना क्षेत्र के एक गांव से भारी मात्रा मे विस्फोटक बरामद कर पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि गुरुवार की देर शाम थाना क्षेत्र के कुतुबनगर चौकी प्रभारी एस के सिंह कांस्टेबल राहुल कुमार,शोभित कुमार,सौरभ कुमार, विवेकानंद मिश्रा,नन्द किशोर, हमराही पुलिस बल के साथ लोक सभा चुनाव के मद्देनजर विस्फोटक पटाखे आदि लाईसेंसी दूकानो की जांच प्रक्रिया चल रही तभी मुखबिर की सूचना पर कुतुबनगर गांव के निवासी कल्लू पुत्र मैकू के घर पर छापा मारा गया जहाँ पर परिवार के सकील पुत्र हग्गा ,मोहम्मद सहीद पुत्र मोहम्मद हुसेन तथा महोली थाना क्षेत्र के उरदौली गांव निवासी पप्पू पुत्र नसरूदीन को मौके पर पटाखा निर्माण करते समय गिरफ्तार कर लिया गया तथा बारूद आरा रोट व भारी मात्रा मे बने व अध बने पटाखा व विस्फोटक पदार्थ भारी मात्रा में बरामद हुआ थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों से विस्फोटक सामग्री के लाईसेंस की जानकारी की गयी तो लाईसेंस भी नहीं मिला उन्होंने बताया विस्फोटक सामग्री को सीलकर जांच के लिये नमूना भेजा गया है तथा शेष बचे विस्फोटक सामग्री को डिफयूज करने के लिये कार्यवायी की गयी है तथा आरोपियों को विस्फोटक सामग्री रखने के आरोप मेँ सम्बन्धित धाराओं मे केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।