28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

पुलिस बदमाश की मुठभेड मे घायल जसंवतनगर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने आज यहॉ बताया कि अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अन्य थानो की ही तरह जसवंतनगर की पुलिस भी पूरी तरह से चैकिंग पर मुस्तैद थी । जसवंतनगर मे सिरहौल चौराहे के पास पुलिस की गश्ती टीम जसंवतनगर के थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ चैकिंग कर रहे थे कि उनको एक बुलेरो संदिग्ध हालात मे वहॉ पर आती हुई दिखाई पुलिस ने अपने तरीके से उसको रोकने की कोशिश की लेकिन बुलेरो सवार बदमाशो की ओर से गोलियॉ चलाई जाने लगी बचाव मे पुलिस की ओर से भी गोलियॉ चलाई गई । जिसमे मैनपुरी के रहने वाले एक बदमाश बाबी यादव को पैर मे गोली लग गई उसको दूसरा साथी अभिषेक पकड लिया गया लेकिन तीसरा साथी मौके का फायदा उठा कर फरार हो गया । 

पुलिस ने बुलरो से एक एसबीबीएल गन के अलावा एक रिवाल्वर भी बरामद की गई है  ।

मुठभेड मे घायल जसंवतनगर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह,50000 के इनामी अपराधी बाबी यादव एंव अन्य पुलिस कर्मी को उपचार के लिए मुख्यालय के डा.भीमराव अंबेडकर राजकीय सयुक्त चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है जहॉ डाक्टरो की टीम तीनो का सधनता से उपचार करने मे लगी हुई है । 

इटावा के एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन मे यह छठवी मुठभेड है जिसमे पुलिस की मुठभेड हुई है और अपराधियो की गिरफतारी हुई है ।

वाइटः अशोक कुमार त्रिपाठी,एसएसपी,इटावा

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें