28 C
Lucknow
Thursday, November 7, 2024

पुलिस बल की सुरक्षा में संपन्न हुआ मोहर्रम मेला

शरद मिश्रा”शरद”

निघासन खीरी:NOI- हसन हुसैन की याद में निकाले जाने वाला ताजियों का जुलूस मातम के साथ मनाया गया इस मौके पर विशाल मेले का भी आयोजन किया गया मेला भारी पुलिस बल के साथ संपन्न कराया गया और उसके बाद ताजियों को कर्बला में सुपुर्दे खाक कर दिया गया।

मोहर्रम के ताजियों का जुलुस ढोल नगाड़े के साथ मातमी माहौल में निकाला गया ताजियों को क्षेत्र के कर्बला में रक्खा गया वही पर विशाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की दुकानें सजाई गई थी बीसवें के ताजियों के जुलुस में कई गांवों के ताजिया आये और क्षेत्र के कर्बला में ताजियों को सुपुर्दे खाक कर दिया गया।

मेले में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

मेले में पुलिस की व्यापक व्यवस्था रही निघासन उपजिलाधिकारी अखिलेश यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी सवीरत्न गौतम ने मेले को शांत ढंग से करवाने को कहा और मेले में खुद भी जाकर वहां की पुलिस व्यवस्था को देखा।

इस बीच झंडी चौकी इंचार्ज अरविंद शुक्ला के साथ झंडी चौकी से सिपाही अफरोज खान, दीपक, आँशु सिंह, प्रिंस भी मौजूद रहे।
*News one india*

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें