28 C
Lucknow
Monday, October 7, 2024

पुलिस महकमे में बड़े फेरबदल की तैयारी

​लखनऊ : नगर निकाय चुनाव खत्म होने के बाद अब पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल की तैयारी है। बताया जा रहा है कि कई जिलों के पुलिस कप्तानों के कामकाज, उनके खराब व्यवहार और क्राइम कंट्रोल में नाकाम होने को लेकर शिकायतें मिल रही हैं। इसके अलावा उन पुलिस कप्तानों पर भी गाज गिर सकती है, जहां बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है।

चुनाव खत्म होने के बाद गृह विभाग और पुलिस महकमे के आला अफसरों ने जिलों में तैनात अफसरों के काम की समीक्षा शुरू कर दी है। जिन जिलों में तमाम निर्देशों और कवायद के बाद भी अपराध नहीं रुक रहे हैं, वहां के अफसर सरकार के निशाने पर हैं। इनमें नोएडा, गाजियाबाद, बाराबंकी, जालौन, अलीगढ़, चित्रकूट समेत कई जिले हैं।

चित्रकूट के कप्तान की जिलाध्यक्ष ने की शिकायत

चित्रकूट के कप्तान प्रताप गोपेंद्र यादव की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की गई है। जिले में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है। चित्रकूट बीजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक जाटव ने कप्तान की कार्यप्रणाली को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस लोगों का उत्पीड़न कर रही है। संगठन के लोगों की शिकायतों को भी नजरअंदाज किया जा रहा है। इसलिए इनका यहां से तबादला किया जाए।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें