नई दिल्ली, एजेंसी। राजधानी के मलिहाबाद थानाक्षेत्र में पति द्वारा आये दिन मारपीट से तंग पत्नी ने अपने बचाव के लिये पुलिस से मांगी मदद तो पति भड़क गया और इसी खुन्नस में उसनें ससुराल पहुंचकर सास-ससुर व पत्नी की लाठी डण्डों से जमकर धुनाई कर दी।
इतना ही नहीं दबंग दामाद तंमचा दिखाकर जान से मारनें की धमकी देते हुये भाग निकला। पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर गम्भीर रूप से घायल सास ससुर को सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उनका उपचार चल रहा है, पुलिस दबंग दामाद की तलाश में जुटी है।
गुस्से में आकर की धुनाई
पुलिस के मुताबिक, रहिमाबाद के बाकीनगर गांव निवासी मुबीन अली ने पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया है कि उसने अपनी बहन फरहाना का विवाह छह साल पहलें तकीनगर उन्नाव निवासी नूर मोहम्मद पुत्र इशहाक के साथ की थी। करीब एक साल से नूर मोहम्मद आये दिन फरहाना के साथ मारपीट करनें लगा। जिससे तंग आकर फरहाना ने 16 अप्रैल 2017 को महिला थाने में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। थाने से सोमवार को नूर मोहम्मद को बुलाया गया। इसी बात से नाराज नूर मोहम्मद सोमवार को बाकीनगर पहुंचा और लाठी डण्डों से पिता अन्जार अली, माता व बहन फरहाना को पीटनें लगा। जिससे माता का सिर फट गया और पिता का हांथ टूट गया एवं फरहाना के अन्दरूनी चोटे आईं हैं।
मारपीट के बाद नूर मोहम्मद अवैध तमन्चा दिखाते हुये कहीं शिकायत करनें पर जान से मारनें की धमकी देकर भाग निकला।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।