28 C
Lucknow
Saturday, April 26, 2025

पुल की मांग करते हुए थक चुके ग्रामीणों ने चौका नदी पर बांस बल्ली का बनाया पुल ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के विकास क्षेत्र के रामपुर मथुरा के ग्राम पंचायत सुरजनपुर मजरे परागी पुरवा में चौका नदी है यह चौका नदी बाराबंकी जनपद का वार्डर भी है नदी के उस पार जनपद बाराबंकी लगता है रामपुर मथुरा क्षेत्र से बाराबंकी जनपद क्षेत्र में जाने के लिए सिर्फ नदी पार करना पड़ता है और यदि रास्ते से जाया जाए तो लगभग 8 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है इस क्षेत्र से फतेहपुर, बाराबंकी, लखनऊ इत्यादि जगहों पर जाने के लिए नदी से होकर यह सीधा रास्ता जाता है और यदि घूम कर रास्ते से जाया जाए तो 8 किलोमीटर की दूरी अधिक पड़ती है यही हाल में ग्राम पंचायत सुरजनपुर में राजकीय इंटर कॉलेज रामपुर मथुरा भी संचालित है इस कॉलेज में पढ़ने के लिए बाराबंकी जनपद के भी छात्र आते हैं जिनके लिए एक बड़ी ही समस्या बनी हुई है यदि इस नदी होकर आए तो निकास नहीं है और यदि रास्ते से घूम कर आए तो लगभग 8 से 10 किलोमीटर की दूरी अधिक तय करनी पड़ती है राजकीय इंटर कालेज रामपुर मथुरा मे जनपद बाराबंकी से पढ़ने वाले छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है बाराबंकी जनपद के ग्राम पतौंजा से 1.5 किलोमीटर तथा रोड से आने पर 08 किलोमीटर, बेहड़ा बाजार से सीधे 2.5 किलोमीटर की दूरी तथा रोड से आने पर 09 किलोमीटर, छेदा से सीधे आने पर 07 किलोमीटर तथा रोड से आने पर 15 किलोमीटर की दुरी विद्यालय आने तक तय करना पड़ता है इस नदी पर पुल बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों ने मंत्री विधायक सांसद व प्रशासन से समय-समय पर मांग करते आए हैं लेकिन इस संबंध में उनको कोई भी आश्वासन नहीं मिल पाया जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों ने एकजुट होकर बांस बल्ली व लकड़ी का पुल बनाया है जिसमें क्षेत्र के राजेश चौहान, सुबेदार, पप्पू चौहान, अजमेर सिंह, रामवृक्ष, पृमोद चौहान, सुसील, उमाशंकर, जगदीश प्रसाद, उदय राज, मोहनलाल, छंगालाल, भोला सिंह आदि ग्राम वासियो के सहयोग से बाँस बल्ली का पुल बनाया गया

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें