पूरी क्षमता के साथ संचालित की जाय नहरें: धर्मपाल सिंह
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- सोमवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक
की अध्यक्षता करते हुए मा. मंत्री सिंचाई एवं सिंचाई (यांत्रिक) उत्तर
प्रदेश श्री धर्मपाल सिंह ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया कि
केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को शासन की मंशानुरूप
क्रियान्वित करें ताकि धरातल पर लोगों को परिवर्तन दिखाई दे। उन्होंने
जिले के अधिकारियों का आहवान्ह किया कि एक अधिकारी होने के नाते आप सभी
को जो एक अवसर प्राप्त हुआ है उसका सदुपयोग करते हुए अधिक से अधिक लोगों
का भला करने का प्रयास करें और जनसमस्याओं के निस्तारण को शीर्ष
प्राथमिकता प्रदान करें। बैठक में प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतन्त्र
प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त
(एमओएस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल, विधायक बलहा अक्षयवर लाल गौड़ सहित अन्य
जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान सिंचाई मंत्री श्री सिंह ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि
जनपद में नदियों को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जाये, कम से कम एक
नदी को जीवित करने की कार्ययोजना अवश्य तैयार की जाय। उन्होंने कहा कि
नदियों को जीवित करने के साथ-साथ भू-गर्भीय जल स्रोतों की सेहत का भी
माकूल बन्दोबस्त किया जाय ताकि भू-गर्भ जल स्तर में कमी न आने पाये। श्री
सिंह ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा की गयी
अच्छी तैयारी के कारण अधिक वर्षा होने के बावजूद बाढ़ का ज्यादा प्रभाव
नहीं रहा। सिंचाई मंत्री ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि
जलजनित बीमारियों व संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए बाढ़ व जल भराव वाले
क्षेत्रों में मेडिकल टीम भेज कर एण्टीलार्वल छिड़काव, फागिंग तथा जल को
विसंक्रमित कराये जाने की व्यवस्था करायी जाय। ऐसे क्षेत्रों में स्थित
स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाओं तथा चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित
करायें।
सिंचाई मंत्री ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागीय
निरीक्षण भवनों की मरम्मत तथा उच्चीकरण का प्रस्ताव भिजवायें, सिंचाई
परियोजनाओं को समय से पूर्ण करायें तथा नहरों का संचालन पूरी क्षमता के
साथ किया जाय। सिंचाई मंत्री श्री सिंह ने बताया कि इस वर्ष नहरों की
सिंचाई का कार्य ड्रोन कैमरों की निगरानी में कराया जा रहा है। बैठक के
दौरान जल निगम को इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्पों को दुरूस्त कराये जाने
में तकनीकी सहयोग प्रदान करने, लोक निर्माण विभाग को सड़कों की आवश्यक
मरम्मत कराये जाने, विद्युत विभाग को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में
रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने तथा
ट्रांसफार्मरों का विस्थापन कार्य समय से कराये जाने तथा विधायकों से
01-01 ग्राम पंचायतों की सूची प्राप्त कर एलईडी बल्ब का वितरण कराये जाने
का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान विधायक बलहा अक्षयवर लाल गौड़ ने कटान प्रभावित व्यक्तियों
के लिए आवास तथा उनके विस्थापन के लिए उचित व्यवस्था कराये जाने, अहेतुक
सहायता प्राप्त करने वाले व्यक्तियों की सूची उपलब्ध कराये जाने तथा
सिंचाई विभाग के सड़कों की उचित मरम्मत कराये जाने का सुझाव दिया। जबकि
सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के प्रतिनिधि गौरव वर्मा ने बदरौली
क्षेत्र के निकट स्थित तटबन्ध का सुदृढ़ीकरण कराये जाने का सुझाव दिया।
विधायक नानपारा श्रीमती माधुरी वर्मा के प्रतिनिधि पूर्व विधायक दिलीप
कुमार वर्मा ने बताया कि नानपारा विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत सरयू नदी
में बाढ़ आने से गायघाट से चफरिया तक का क्षेत्र प्रभावित होता है। श्री
वर्मा ने सुझाव दिया कि सरयू नदी की धारा को सीधा कर देने से बाढ़ की
समस्या पर काफी हद तक अंकुश लग जायेगा। उन्होंने बाढ़ की समस्या के समाधान
के लिए नहरों की समुचित साफ-सफाई कराये जाने का भी सुझाव दिया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बाढ़ के दौरान जिला प्रशासन
द्वारा संचालित कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए मा.
मंत्री को आश्वस्त किया कि बैठक के दौरान जो दिशा निर्देश प्राप्त हुए
हैं, उनका अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।
बैठक के अन्त में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री
श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ पूर्व की गयी बेहतर
तैयारियों की सराहना करते हुए कहा कि बाढ़ से पूर्व की गयी अच्छी
तैयारियों के कारण अधिक वर्षा होने के बावजूद अधिक प्रभाव नहीं रहा।
उन्होंने कहा कि बाढ़ के अतिरिक्त जनपद में कुपोषण भी एक बहुत बड़़ी समस्या
है। कुपोषण की समस्या के निदान के लिए प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ के नेतृत्व में सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने जनपद
के अधिकारियों का आहवान्ह किया कि एक टीम भावना के साथ कार्य करते हुए
जनपद को कुपोषण से मुक्त कराये जाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि
जनपद में विकास व शान्ति व्यवस्था की दशा में अच्छा कार्य हो रहा है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी राम सुरेश
वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी राजेन्द्र कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक
अजय प्रताप, नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, उप जिलाधिकारी सदर ज़ुबेर
बेग, नानपारा के सिद्धार्थ यादव, मोतीपुर के कीर्ति प्रकाश भारती, महसी
के कंचन राम, खण्ड विकास अधिकारी कैसरगंज प्रशिक्षु आईएएस प्रभाष कुमार व
अन्य सम्बन्धित अधिकारी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, भाजपा
पदाधिकारी संचित सिंह, परशुराम कुशवाहा, नन्हे लाल लोधी सहित अन्य
सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।