28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

पूरे देश को मोदी पसंद हैं, जानिए मोदी को खाने में क्या पसंद है.

img_20160917114825-1

नई दिल्ली। अगर आप भी मोदी जी के बहुत बड़े फैन हैं, तो आपको भी जान लेना चाहिए कि मोदी जी को खाने में क्‍या-क्‍या पसंद है। जाहिर सी बात है कि मोदी गुजराती हैं, तो उन्‍हें तड़का लगा हुआ ढोकला और खांडवी कुछ ज्‍यादा ही पसंद होगा।

 आइए जानते हैं उन रेसिपीज के बारे में जिन्‍हें मोदी जी जान से भी ज्‍यादा प्‍यार करते हैं।

खिली हुई खिचड़ी- खिचड़ी तो लगभग हर घर में बनाई जाती है। यह डिश मोदी जी को काफी पसंद है।
ढोकला  – यह एक लाइट स्‍नैक है जिसे काफी गुजराती पसंद करते हैं। 
खांडवी – यह एक क्‍लासिक स्‍नैक है। इसे राई और कड़ी पत्‍ते से छौंका जाता है जिससे इसका स्‍वाद और भी ज्‍यादा निखर जाता है।
आम की चटनी – आम की मीठी और तीखी चटनी मोदी जी को बहुत पसंद हैं।
बादाम और पिस्‍ता श्रीखण्ड- श्रीखण्‍ड खाने में बड़ा ही स्‍वादिष्‍ट होता है। इसको खाते ही यह मुंह में पूरी तरह से घुल जाता है। मोदी जी को ये बहुत पसंद है।
 

– See more at: http://liveindia.live/postdetail/index/id/96857/favourite-food-of-prime-minister/#sthash.EfNHBlno.dpuf

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें