नई दिल्ली – पूर्वी दिल्ली के पॉश इलाके प्रीत विहार के मधुवन में हथियारबंद बदमाशों ने पूर्व अभियोजन निदेशक एसके दत्ता के यहां डकैती डाली। विरोध करने पर बदमाशों ने दत्ता के बेटे अनिमेष की मुंह व गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन कर रही है।
घटना बृहस्पतिवार तड़के तीन बजे की है। एसके दत्ता अपनी पत्नी व बेटे के साथ बी-33 में रहते हैं। बृहस्पतिवार तड़के तीन बजे सात बदमाश खिड़की की ग्रिल काटकर घर के अंदर दाखिल हुए। बदमाशों ने हथियार के बल पर दत्ता व उनकी पत्नी को बंधक बना लिया। इसी बीच दत्ता की पत्नी के मुंह से चीख निकल गई। जिससे दूसरे कमरे में सो रहा है उनका 35 वर्षीय बेटा अनिमेष वहां आया। बदमाशों ने उसे पकड़ कर बेड पर लिटा दिया और तकिया से उसका मुंह दबा दिया। जिससे अनिमेष बेहोश हो गया।
बदमाशों ने दत्ता व उनकी पत्नी के भी हाथ पैर बांध दिए थे। बदमाशों ने घर में मौजूद नगदी व जेवरात लूट लिए और फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद दत्ता व उनकी पत्नी ने किसी तरह खुद को मुक्त किया और घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस अनिमेष को अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रीत विहार पुलिस ने डकैती और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश कर रही है। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से भी बदमाशों की पहचान की कोशिश कर रही है। शुरूआती छानबीन में माना जा रहा है कि वारदात के पीछे बांग्लादेशी बदमाशों के गिरोह का हाथ हो सकता है।