28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने अपने लाव लश्कर के साथ बाढ क्षेत्र का किया भ्रमण ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर हरगांव विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य बनवारी लाल कनौजिया के संयोजन में बीते दिवस पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने धौरहरा लोक सभा क्षेत्र के बाढ प्रभावित अनेकों गांवों का दौरा किया । बाढ प्रभावित भ्रमण के तहत पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने जनपद सीतापुर व लखीमपुर ब्लाक ईसानगर के ग्राम शहाबुद्दीन पुरवा में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं से रुबरू हुये इसके बाद ब्लाक बेहटा के ग्राम रतौली तथा ब्लाक बेहटा के ही ग्राम समोदी डीह और फूलपुर गुनिया व विधानसभा हरगांव के बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत होकर उनका यथा सम्भव निस्तारण कराने का आश्वासन दिया । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सरकार को समस्या के निदान हेतु सकारात्मक पहल करनी चाहिये लेकिन अफसोस इस बात है कि सरकार इस गम्भीर समस्या के निस्तारण के प्रति गम्भीर नहीं है । पूर्व केन्द्रीय मंत्री के भ्रमण कार्यक्रम में स्थानीय कार्यकर्ताओं नेताओं के साथ साथ सैकड़ों ग्रामीणों का हुजूम साथ में चल रहा था ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें