सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विपिन अवस्थी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के लहरपुर स्थानीय जुगल किशोर गोविंद प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज परिसर में बीते रविवार की रात्रि भारतीय जनता पार्टी के महानायक पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रथम पुण्य तिथि पर स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जनपद के साहित्य एवं अवधि के श्रेष्ठ गीत एवं छंद कार कुंवर आलोक सीतापुरी के संयोजकत्व एवं अध्यक्षता में एक सादर श्रद्धांजलि काव्यांजलि के रूप में आयोजित की गई कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन के साथ कार्यक्रम मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामजीवन जायसवाल ने किया
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि उमाशंकर वर्मा ने की काव्य गोष्ठी का शुभारंभ कुमार आलोक सीतापुरी के द्वारा मां वीणापाणि की वंदना से शुरू हुआ एवं कवि सम्मेलन के आयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता राम नरेश त्रिवेदी एवं संचालक वरिष्ठ कवि अपूर्ण त्रिवेदी अधिवक्ता द्वारा किया गया वरिष्ठ शायर डॉक्टर अफजल लहर पुरी ने अटल जी को नमन करते हुए कहा हमारे देश की सबसे अलग पहचान हो जाए.. निराला आम हो जाए निराला शाम हो जाए” अगर अहले सियासत रंग कुछ ले ले अटल जी का तो हिंदुस्तान हिंदुस्तान हो जाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुंवर आलोक सीतापुरी ने कहा तपते तपते वो सोना प्रखर हो गए। वह हिमालय से ऊंचे शिखर हो गए लोग कहते अटल जी दिवंगत हो हुए, हम यह कहते अटल जी अमर हो गए इस अवसर पर मनोज मिश्रा आचार्य अंबिका ‘अंबुज’ नितिन कुमार मिश्रा अतुल बाजपेई सगीर भारती आदि ने भी काव्य पाठ कर दिवंगत अटल जी को सादर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रमुख रुप से वीरेंद्र पुरी दिलीप महरोत्रा भगवानदीन त्रिवेदी नंबर श्री नारायण महरोत्रा नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता महामंत्री रामे बाजपेई वेद प्रकाश तिवारी राम सुचित एडवोकेट मनमोहन गुप्ता राजन खरे मुकुंदे लाल त्रिवेदी डॉ राम लखन सिंह तोमर प्रमोद अवस्थी एडवोकेट प्रमोद बाजपेई रामू राजवंशी राजू तिवारी संजय रस्तोगी मयंक टंडन सभासद संजीत अवस्थी दिलीप जोशी राजू सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक व पत्रकार गण उपस्थित रहे।