बहराइच में प्रधानी चुनाव की रंजिश में पूर्व प्रधान द्वारा ग्रामीणों को गुमराह करने का लग रहा आरोपबहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI :-प्रधानी चुनाव की रंजिश में जनपद की ग्राम पंचायत शेखदहीर में पूर्व प्रधान द्वारा अराजकता फैलाते हुये निर्वाचित प्रधान और सिकरेट्री के कामों में अड़ंगेबाजी कर ग्रामीणों के विरुद्ध फर्जी मुकदमे कराने का लगा आरोप,,,,मौजूदा प्रधान श्रीमती शाहीन ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ आज कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अजय दीप सिंह से मुलाकात कर अवगत कराया कि पूर्व प्रधान ने अपने गुर्गों के साथ मिल कर क्षेत्र की अपात्र भोली भाली जनता को प्रधान मंत्री आवास,विधवा पेंशन,वर्धा पेंशन,राशन कार्ड आदि दिलाने के नाम पर धनउगाही कर उनसे आई डी और पहचान पत्र लेकर उन्हें प्रधान और सिकरेट्री के प्रति गुमराह करके फर्जी मुकदमे कायम करने का काम कर रहा है जिसकी वास्तविक जानकारी इन ग्रामीणों व प्रधान व सचिव को न होने से प्रधान के कामकाज को प्रभावित किया जा रहा है।इसके सम्बन्ध में ग्रामीणों ने सम्बन्धित मामले में हस्तक्षेप कर न्यायोचित कार्यवाही कराने की मांग की है।